पटनाः इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार कल पटना में होगा. कैबिनेट विस्तार को लेकर सरकार की तरफ से राज्यपाल को जानकारी दी गई है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक नीतीश कैबिनेट के विस्तार के लिए राजभवन से समय की मांग की गई है.


बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में 22 नये मंत्रियों को शामिल कराया जा सकता है. जेडीयू कोटे से कई नामों की चर्चा तेज हो गई है. इसमें मदन सहनी, लेसी सिंह, जेडीयू कोटे से जयंत कुशवाहा की चर्चा तेज हो गई है. इसके अलावा नीरज कुमार, जमा खान, संजय झा का नाम शामिल है.
कल पहले हाफ में मंत्री मंडल का विस्तार
वहीं, बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, राणा रंधीर, शाहनवाज हुसैन, संजीव चौरसिया, नितीन नवीन का कैबिनेट में मंत्री बनना तय है. बताया जा रहा है कि पहले हाफ में मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराया जायेगा. इसके अलावा सेकेंड हाफ में कैबिनेट की मीटिंग होगी.