पटना: पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने बताया है कि विभागीय निविदा समिति ने चार जिलों की 10 सड़क योजनाओं के लिए 165 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके तहत सारण, बक्सर, नवादा और जमुई जिले में करीब 123 किमी की लंबाई में सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम होगा. इसे पूरा करने के लिए नौ से 18 महीने में पूरा किया जायेगा.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


नवादा और जमुई की सात सड़कों की मॉनीटरिंग 60 महीने तक की जायेगी. मंत्री मंगल पांडे ने स्वीकृत योजनाओं का काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. सारण जिले में छपरा के लखनपुर मोड़ से फजुल्लाहपुर पथ के लिए 19.51 करोड़, नवादा जिले के नवादा-नारदीगंज सड़क के लिए 11.40 करोड़, एनएच-31 के अमावां मोड़ से पदमौल रोड के लिए 8.41 करोड़ और इसी जिले के कादिरगंज-कौआकोल सड़क के लिए 14.71 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.
जमुई में बनेगी 4 सड़कें
वहीं, जमुई जिले में बटिया-बिंधी-भोजायत रोड के लिए 13.67 करोड़, लाल दाईया-भिमायन-मोहगाम-रक्सा चौक (एसएच 82 से एनएच 333) तक सड़क के लिए 21.40 करोड़ रुपये, वहीं, जिले के एनएच 333 के चिहारा-भोजरा-राजा डूमर सड़क के लिए 27.31 करोड़ और बाघिबाग-चरक पाथर-गगनपुर सड़क के लिए 19.08 करोड़ रुपये की समिति ने स्वीकृति दी गई है.
जमुई और नवादा वासियों को भी मिलेगा लाभ
- सारण के छपरा में लखनपुर मोड़ से फजुल्लापुर रोड के लिए 19.51 करोड़ रुपये
- बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए 30.16 करोड़
- नवादा की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़
- जमुई जिले की चार योजनाओं के लिए 81.46 करोड़
Get Today’s City News Updates