पटना: बिहार में एनडीए सरकार चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर चुकी है. मंगलवार (15 दिसंबर) को कैबिनेट की मीटिंग में नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थीयों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इस बार पिछली बार की अपेक्षा सौ करोड़ रुपये की राशि अधिक बांटी जाएगी.


25 हजार मिल रहा है राशि
उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि इस योजना में राशि की बढ़ोतरी होने पर लगभग 1.50 लाख स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को लाभ मिलेगा. फिलहाल स्नाताक उत्तीर्ण छात्राओं को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन दिेया जा रहा है.
बैंक खाते में मिलेगा राशि
पिछले साल 1.4 लाख आवेदन पर अब तक 84 हजार तीन सौ 44 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेजा गया है. जबकि शेष के आवेदन में खामियों की वजह से संशोधित आवेदन मिलने पर बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी.
Get Today’s City News Updates