पटना: चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही बयानबाजी भी तेज हो गई है. जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव को लेकर खुद ही कमान संभाल ली है. खासकर, अपने शासन काल और 15 साल लालू परिवार के शासनकाल पर फिर से हमला बोला है. सीएम नीतीश कुमार ने आज आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर इशारों ही इशारों में परिवारवाद को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वर्चुअल रूप से पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग सहित कई अन्य विभागों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ”लोगों ने हमें मौका दिया है सेवा करने का. हम सेवा करते हैं, सेवा ही हमारा धर्म है.” सीएम ने दावा करते हुए कहा, ”बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार विकास कर रहा है और बिहार विकसित राज्य बनेगा, ये हमारा संकल्प है.”


हर क्षेत्र में हो रहा विकास
नीतीश कुमार को विकास पुरुष और सुशासन बाबू के नाम से भी जाना जाता है. इस बार चुनाव प्रचार में जेडीयू ने अपने चुनावी प्रचार में विकास और न्याय को केंद्र बिंदु में रखा है. वहीं, सीएम ने कहा कि ”न्याय के साथ विकास करने का हम प्रयास कर रहे हैं, जो हाशिए पर थे, उनको आगे लाने का काम किया है. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है.”
सोशल मीडिया फैलाया जा रहा भ्रम
नीतीश ने अपने धुर विरोधी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में उनके शासनकाल को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1990 से मौका मिला 2005 तक लेकिन कुछ भी नहीं किए. अब सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं. कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी ही परिवार है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. नीतीश ने कहा कि पार्टी के अंदर भी जो हैं, उसको भी इज्जत नहीं मिल रही है.
Get Daily City News Updates