पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जेडीयू का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. बिहार की राजनीति में कमजोर पड़ रहे नीतीश कुमार गिले-शिकवे भुलाकर पुराने साथियों को जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. जेडीयू अध्यक्ष ने सीएम हाउस में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है.


दोनों नेताओं के बीच पक रही सियासी खिचड़ी की बातें ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और मीटिंग सुर्खियों में आ गई है. दरअसल, सीएम नीतीश ने उनके कैबिनेट के सहयोगी रहे पूर्व मंत्री व पुराने मित्र नरेंद्र सिंह से मुलाकात की है. यह मुलाकात रविवार रात राजधानी पटना में आयोजित एक शादी समारोह में हुई.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
शादी में हुई मुलाकात
बता दें कि कि नीतीश कुमार पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के रिश्तेदार के यहां शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस मुलाकात का इसका विशेष अर्थ नहीं निकाले जाने की बात कही जा रही है. लेकिन रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बाद पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह से हुई मुलाकात को नीतीश के रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.


बेटा दे रहा नीतीश को समर्थन
नरेंद्र सिंह ने यह भी जानकारी दी कि यह बातचीत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई देने के सिलसिले में टेलीफोन पर हुई थी. हालांकि, नरेंद्र सिंह दोनों बेटे के एनडीए से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. छोटे बेटे सुमित सिंह ने चकाई से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव में जीत हासिल की है. जिसके बाद नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हैं. बता दें कि नीतीश-कुमार और नरेंद्र सिंह जेपी आंदोलन के समय से ही मित्र हैं.
Get Today’s City News Updates