पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को कम सीट मिलने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया. हालांकि, अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को अपने पार्टी में शामिल करा कर रिश्तों में दरार पैदा कर दी है. वहीं, नाराज नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
सातवीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार ने रविवार को बड़ा बयान दिया. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जाने और गृह मंत्रालय छोड़ने के लिए दवाब बनाया जा रहा है. वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार मेरी मुख्यमंत्री बनने की जरा भी इच्छा नहीं थी. लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तो मैंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करना स्वीकार किया.
ये भी पढ़ेंः आरसीपी सिंह बने जेडीयू ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश ने बीजेपी को भी दिया खास संदेश
नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बने, किसी को भी बना दिया जाए मुख्यमंत्री, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. इस पद पर बने रहने की मेरी तनिक भी इच्छा नहीं है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने एक जनसभा में कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है. उस वक्त भी राजनीति से उनके मोहभंग की झलक मिली थी.
Get Today’s City News Updates