पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मात्र 15 दिन ही बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. बता दें कि दो दिन तक वर्चुअल रैली के जरिए लोगों तक अपनी बातें पहुंचाएंगे. नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली जदयू के सोशल साइट्स पर प्रसारित की जाएगी. वहीं, विपक्षी पार्टी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मंगलवार से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे. रोसड़ा में उनकी पहली चुनावी सभा होगी.


11 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी रैली
सीएम नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे से 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी बात पहुंचाएंगे. साथ ही एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे. बता दें कि सुल्तानपुर, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे.


13 अक्टूबर को करेंगे संबोधित
नीतीश कुमार कल 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे भी वर्चुअल सभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे जहां वह मोकामा, मसौढ़ी, ओअलैग्ज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव, और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों को संबिधित करेंगे. वहीं शाम 4 बजे चेनारी, सासाराम, करहगर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा, और चकाई के वोटरों तक अपनी बात पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें.BJP ने दूसरे-तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर, ये विधायक हुए बेटिकट


तेजस्वी की चुनावी सभा कल से
बिहार चुनाव में आरजेडी का चुनावी अभियान रोसड़ा से शुरू होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. बता दें कि रोसड़ा विधानसभा सीट से तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव कल सुबह 10.30 बजे नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. बड़े भाई के नामांकन में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से रोसड़ा जाएंगे. तेजप्रताप यादव के नामांकन के बाद तेजस्वी की पहली सभा होगी.
Get Today’s City News Updates