पटनाः पंचायत चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी एक्टिव हो गई है. पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में चुनाव की भूमिका पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.


पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसी दौरान प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ को भी पार्टी नेता और कार्यककर्ताओं ने सुना.एक दिवसीय कार्यशाला में पंचायत चुनाव में पार्टी की किस तरह की भूमिका हो इसको लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाया गया.
पंचायत चुनाव में बीजेपी की भूमिका अहम
नंदकिशोर यादव ने साफ तौर से कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी की अहम भूमिका रहेगी. जो कार्यकर्ता पंचायत में चुनाव लड़ना चाहते हैं उनकी पूरी तरह से बीजेपी मदद करेगी. वहीं, खान मंत्री ने भी कहा कि बीजेपी के नेताओं के द्वारा पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं की पूरी तरह से सहयोग करेगी.