जाप संरक्षक पप्पू यादव का कहना है कि बिहार का डबल इंजन सरकार मजदूरों को वापस लाने में साधन का रोना रे रहा है. पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 15 सालों से विकास की गाथा गाने वाली, वर्तमान में डबल ईंजन की सरकार ने क्यों बिहार की यातायात व्यवस्था को बट्टा लगा दिया?


बिहार को समृद्ध राज्य बनाने का झूठा सपना दिखाकर सत्ता में बैठी नीतीश सरकार संसाधन के कारण आज लाचार क्यों बैठी है? अगर अपने ही लोगों को यह सरकार वापस नहीं ला सकती तो इनको सत्ता में रहने का क्या अधिकार है.
Immediately Receive Daily CG News Updates
कल जब चुनाव आएंगे तो पूरी NDA के पास बांटने व ख़र्चने को अरबों रुपया आ जायेगा लेकिन आज जब बिहार के भविष्य को बचाने का समय आया तो बोलते हैं हम सक्षम नहीं हैं! जनता के अधिकार के लिए कुछ नहीं कर सकते तो इस्तीफ़ा दें नीतीश सरकार.