पटनाः बिहार में होली और इसके अगले दिन तक कई आपराधिक वारदात हुआ है. वहीं, राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एयरपोर्ट थाना क्षेत्र का कौशल नगर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.


बता दें कि होली के अगले दिन (बसीऔरा के दिन) बच्ची बाहर खेल रही थी. तभी धर्मेंद्र नाम के युवक ने बच्ची को जबरदस्ती सकरी गली में ले जाकर दुष्कर्म किया. जब मासूम बच्ची चीखने लगी तो आसपास के लोग और परिजन मौके वारदात पर गए.
ये भी पढ़ेंः अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति के हत्या की साजिश, शूटर ने खोला पोल
परिजनों को आते देख दुष्कर्मी भागने लगा. वहीं, बच्ची को रोता देख परिजन सारा माजरा समझ गए. इस मामले में परिजनों ने महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है. वहीँ, महिला थाना प्रभारी ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट