पटना: बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना सटे बाढ़ में हथियारबंद अपराधियों ने ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी. घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि विपिन कुमार सिंह रेल पुलिस में तैनात दारोगा हैं. शनिवार की रात बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
जानकारी के मुताबिक स्टेशन कैंपस में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. विपिन सिंह इन अज्ञात अपराधियों को घटनास्थल से खदेड़ दिया. हालांकि, वापस स्टेशन कैंपस में लौटेने के दौरान एक अज्ञात अपराधी ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि घटना में सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह को कंधे के नीचे गोली लगी है जिससे वो जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार को अपराधियों ने दिन दहाड़े मारी गोली, इलाके में दहशत
घायल एसआई को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए रेल थाना प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर को कंधे के नीचे गोली लगी है. मामले की जानकाी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. रेल एसपी भी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं. बाढ़ स्टेशन कैंपस में सरेआम हुई फायरिंग की इस घटना से रेल पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है.
Get Daily News Update in Hindi