पटनाः तेली पिछड़ा वैश्य महासभा का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन आज पटना के स्नातक भवन में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी भी मौजूद रहे. इस महासम्मेलन में तेली समाज के विकास हेतु कुछ निर्णय लिए गए. समाज से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि हमारे समाज को दबाया जाता रहा है हम अब दबेंगे नहीं.


विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव में अपनी अपनी जाति, समाज की दावेदारी और जीत सुनिश्चित करने को लेकर तमाम संगठन द्वारा बैठक और रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में तेली पिछड़ा वैश्य महासभा द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राजद के वरिष्ठ नेता आजाद गांधी के नेतृत्व में किया गया.
अपराधियों के टारगेट पर समाज
इस कार्यक्रम में तमाम दलों के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, आजाद गांधी ने कहा कि तेली जाति सबसे पिछड़ा जाति है जिसे आजकल अपराधियों ने टारगेट पर रखा है. गांधी ने कहा कि समाज के लोगों को सरकार की तरफ से सुरक्षा देना जरूरी है. वही, पंचायत चुनाव में भी तेली समाज अपने जाति के प्रतिनिधि को जिताने का काम करेगी.