पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गाड़ियों की चेकिंग भी खूब हो रही है. इसी क्रम में बुधवार देर रात बिस्कोमान भवन के पास वाहन चेकिंग दौरान एक पुलिस ने भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. गांधी मैदान थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर SUV यूपी 65 सीआर-7000 से 74 लाख रुपए कैश जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने चालक सोनू समेत 2 लोगों को पकड़ा है.


चालक ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि सासाराम के होटल कारोबारी संजय कुमार सिंह के साथ में पटना आए थे. संजय सिंह रास्ते में कहीं उतर गए. पुलिस ने गाड़ी को एक पार्टी का झंडा-बैनर भी मिला है. बताया जा रहा है कि संजय सिंह को एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए रकम मंगवाई है. पुलिस उस एमएलसी के बारे में चालक और अन्य लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. बता दें कि यह पटना पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई है.
ये भी पढेंः बेखौफ अपराधियों ने पटना में बीजेपी नेता की सरेआम गोली कर की हत्या
वाराणसी डीटीओ से पता चला गाड़ी के मालिक का नाम
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की है. जिससे स्पष्ट हो गया है कि संजय सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. 25 मई 2017 को वाराणसी डीटीओ से गाड़ी का रजिट्रेशन हुआ है. पटना में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामदगी की सूचना पर सिटी एसपी विनय तिवारी, सदर एसडीओ, सदर बीडीओ समेत कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी गांधी मैदान थाना पहुंचे. रकम गिनने में ही पुलिस को करीब एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. फिलहाल इस मामले में. पुलिस और आयकर अधिकारियों ने दोनों लोगों से पूछताछ की है.
Get Daily City News Updates