पटनाः सचिवालय में अचानक एक सचिवालय कर्मी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक कर्मी की अचानक मौत हो गई है. रोजाना की तरह ही राजस्व विभाग के कर्मी धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी पर सचिवालय स्थित अपने दफ्तर पहुंचे थे.


इसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और बाथरूम में ही उसकी मौत हो गई. खबर फैलते ही पूरे सचिवालय में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में सचिवालय कर्मी धर्मेंद्र बहादुर की ट्वायलेट में मौत की सूचना मिलते ही वहां जुट गए. बताया जाता है कि उसकी तबीयत पहले से खराब चल रही थी.
ये भी पढ़ेंः बंद कमरे में आरजेडी विधायकों के मुलाकात पर डिप्टी सीएम तारकिशोर का बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है कि आज वे अपने दफ्तर पहुंचे और बाथरूम गए. वहीं उनकी मौत हो गई. सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.