पटना: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है.सर्द पछुआ हवाओं के कारण राज्य में तापमान लगातार नीचे गिर रहा है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट एवं कोल्ड डे घोषित कर दिया है.दी गई जानकारी के मुताबिक पटना,गया,नालंदा,शेखपुरा,बेगूसराय,लखमीपुर, नवादा,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण,पूर्वी चंपारण,गोपालगंज,सीतामढ़ी,मधुबनी,मुजफ्फरपुर,दरभंगा,वैशाली,शिवहर,समस्तीपुर,बक्सर,भोजपुर,रोहतास,कैमूर,औरंगाबाद,जहानाबाद और अरवल में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले तीन दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने के आसार हैं.कोहरे की घनी चादर के कारण शाम से लेकर देर सुबह तक सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है.वहीं दिन में बादलों के कारण धूप नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़े: अभी और सितम ढाएगा हाड़ कपाने वाली ठंड! हो सकती है बारिश
बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान
विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान मौसम को लेकर लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है.मौसम के प्रति लापरवाही उन्हें बीमार बना सकता है.ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है खासकर बीपी और शुगर के मरीजों को नियमित दवा लेते रहने की जरूरत है.
Get Today’s City News Updates