भोजपुरी सुपर स्टार और गायक पवन सिंह अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखेंगे. उनका कहना है कि वो नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं और उनकी सेवा में बंगाल जरूर जाएंगे. भोजपुरी फिल्म जगत के अभिनेता रह चुके बीजेपी सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी लगातार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बंगाल में ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे जिस पर पवन सिंह ने नसीहत दे डाली है.


पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बंगाल में इस बार एक अलग हवा बह रही है. उन्होंने कहा, ‘बंगाल में बीजेपी की तरफ से प्रचार करने के लिए बिलकुल जाऊंगा. इस बार अलग सा चमत्कार होने वाला है बंगाल में. भाजपा की लहर पूरे हिंदुस्तान में है. मोदीजी की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है.’ तेजस्वी यादव पर पवन सिंह ने कहा, ‘तेजस्वी यादव जी मेहनत करें. हम लोग मोदीजी के सिपाही हैं. उनकी सेवा में हम वहां पहुंचेंगे और मेहनत करेंगे, मुझे भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी.’