पटना. दिवंगत रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना स्थित आवास से गंगा किनारे दीघा घाट के लिए रवाना हो गई है. अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में उनके पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशंसक शामिल हुए है. वहीं, पक्ष-विपक्ष के भी कई नेताओं ने उन्हें क्षद्वांजलि अर्पित की.


अंतिम यात्रा में लगे नारे
वहीं, रामविलास पासवान के अंतिम यात्रा में ‘जब तक सूरज चांद रहेगा रामविलास तेरा नाम रहेगा’ के नारे लगाए गए. साथ ही एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह भी नारा लगाया कि ‘चिराग पासवान मत घबराना तुम्हारे पीछे सारा जमाना’.
दीघ घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि पटना के दीघ घाट पर रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार होना है. वहीं, घाट पर ही डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरीराज सिंह समेत बिहार के कई नेता भी पहुंच चुके है.