सासारामः रोहतास में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के बाद सियासत तेज हो गई है. विपक्ष जहां इस मामले में नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन को घरने में जुटी है. वहीं, व्यवसायियों में डर का माहौल है. दूसरी और रोहतास जिला के व्यवसायिक वर्ग भी खासे नाराज हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है. एसोशिएशन ने सख्ती भरे लहजे में कहा है कि 100 घंटे के अंदर अगर अपराधी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा, तो पूरे जिले के पेट्रोल पंप को बंद कर वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
डीआईजी से की मुलाकात
रोहतास पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एक डेलिगेशन के साथ गुरुवार डीआईजी पी. कन्नन से मुलाकात की. इस दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी की. उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए दवाब बनाया.
ये भी पढ़ेंः अब कहीं भी नहीं लगेगा टोल टैक्स! टोल नाके होंगे समाप्त, इस तरह पैसे वसूलेगी सरकार
पुलिस के खिलाफ बीजेपी सांसद छेदी पासवान भी मुखर होकर पुलिस पर खासा दबाव बना रखे हैं. बता दें कि सोमवार को दिनदहाड़े कोचस बाजार में पेट्रोल पंप मालिक राहुल सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी थी.
Get Today’s City News Updates