पटनाः बिहार राज्य शारीरिक शिक्षा अनुदेशक संघ द्वारा राजधानी पटना स्थित गर्दनीबाग में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. 3523 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति में देरी से नाराजगी बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रदर्शन कर सरकार से नियुक्ति जल्द से जल्द करवाना चाहते हैं.


आंदोलन की अध्यक्षता कर रहे शारीरिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत पांडे का कहना है कि फिजिकल टीचर की बहाली हो चुकी है लेकिन नियुक्ति पत्र के लिए हमें 1 साल से बैठा कर रखा गया है. सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है.
अधिकारी मंत्री से मिलना भी बेकार
आंदोलनकारियों का कहना है कि आला अधिकारियों एवं मंत्रियों से संपर्क भी किया है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री से भी संपर्क किया. लेकिन तमाम अधिकारियों एवं मंत्री से सिर्फ आश्वासन मिला. नियुक्ति से अब तक वंचित रहना पड़ रहा है. नियुक्ति नहीं होने पर मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा है. जब तक सरकार हमारी सुनवाई नहीं करेगी तब तक हमारा ये अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.