पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब 20 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में बीजेपी ने अपने सबसे बड़े चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है.


बिहार बीजेपी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बिहार चुनाव में 20 से ज्यादा रैलियां करेंगे. इन रैलियों में पीएम मोदी बिहार की उन सीटों पर भी प्रचार करेंगे, जहां से चिराग पासवान के उम्मीदवार नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवारों को चुनौती दे रहे हैं.
20 अक्टूबर से सभाओं को करेंगे संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां 20 अक्टूबर के बाद से शुरू होंगी. 15 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 20 से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इनमें से कुछ रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर दिखाई देंगे.
Get Today’s City News Updates
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद ये रैलियां शुरू की जाएंगी. बता दें कि जहां-जहां पर जेडीयू अपने उम्मीदवार खड़ा कर रही है, वहीं पर एलजेपी भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है.
ये भी पढ़ें.RJD विधायक तेजप्रताप ने बदली अपनी सीट, यहां से लड़ेंगे चुनाव
पिछली बार 31 रैलियों को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था संबोधित
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की रैलियों को इस तरह से प्लान किया गया है कि पीएम की रैलियों में बीजेपी और जेडीयू दोनों दलों के उम्मीदवार मंच पर रहें. बता दें कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने रिकॉर्ड 31 रैलियां की थी. उस वक्त बीजेपी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ा था.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates