मधुबनी: कोरोना संक्रमण काल में इस बार पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव हुआ. इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हुई. एक तरफ नेताओं के तरफ से शब्दों के बाण छोड़े जा रहे थे. दूसरी तरफ नेताओं पर चप्पल, प्याज फेकने की भी घटना हुई.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
तेजस्वी यादव के औरंगाबाद स्थित सभा में जहां उन पर विरोधियों ने चप्पल फेका दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के दौरान 3 नवंबर को मधुबनी की चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार पर प्याज फेंका गया था. वहीं, प्याज फेकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हरलाखी की सभा में हुई थी घटना
यह कार्रवाई हरलाखी थाना की पुलिस ने की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव का निवासी 54 वर्षीय राजनंदन यादव बताया गया है. आरोपी ने हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर की चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार के ऊपर आलू-प्याज फेंका था. हालांकि, उस समय सीएम के निर्देश पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी बच गया था. घटना के बाद सीएम ने मंच से आरोपी को छोड़ देने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कह’र जारी, एक और विधायक का इलाज के दौरान निधन
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में आलू-प्याज फेकने की घटना को विपक्ष की चाल बताई थी. सीएम के निर्देश पर भले ही आरोपी को छोड़ दिया गया था लेकिन सभा समाप्त होने के बाद पुलिस ने सभा में बाधा उत्पन्न करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी. इसके तहत ही यह गिरफ्तारी हुई है.
Get Daily City News Updates