पटनाः राजधानी पटना में हुई नाबालिक युवती की निर्मम हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही उद्भेदन कर दिया है. पटना पूर्वी एसपी जितेंद्र कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग था. आरोपी युवक (संदीप कुमार) के अनुसार दोनों के बीच करीब दो वर्षों प्रेम प्रसंग चल रहा था.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
आरोपी युवक (प्रेमी) लगातार युवती और युवती के परिवार पर शादी करने का दवाब बना रहा था. लेकिन युवती(मृतिका) ने परिवार के खिलाफ जा कर कोई भी कदम उठाने से साफ इंकार कर दिया.
इस बात से तिलमिलाए आरोपी युवक ने गुरुवार को धारदार हथियार लेकर लगभग 11 बजे युवती के घर पहुंचा. आरोपी ने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके वारदात से पैदल ही फरार हो गया.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
बता दें कि गुरुवार को सुबह 11 बजे पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत पश्चिमी जय प्रकाश नगर में एक अंशु कुमारी नाम के युवती की गला रेत कर सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस घटना में आरोपी की तस्वीर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया.
Get Daily News Update in Hindi