समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस दौरान उन्हें जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का है.
जहां जनता ने जनसंपर्क के लिए आए जदयू के निवर्तमान विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी को खदेड़ दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर विधानसभा के पूसा प्रखंड में जनसंपर्क के दौरान मंत्री जी का जनता ने जमकर विरोध किया. जिसके चलते मंत्री जी को अपने समर्थकों के साथ बैरंग वापस लौटना पड़ा.
वहीं, किसी ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
10 साल के कार्यकाल के मांगा हिसाब
दरअसल, नामांकन के बाद पहले दिन मंत्री जी चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान पूसा प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित भराव गांव में लोगों ने उनका पुरजोर विरोध किया और उनसे उनके 10 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा
Get Today’s City News Updates
ये भी पढ़ें.पिता रामविलास के श्राद्व के बाद, इस तारीख से इस प्लानिंग के साथ नीतीश से भिड़ेंगे चिराग
क्षेत्र की जनता के साथ किया सौतेला व्यवहार
विरोध कर रहे लोगों कहना था कि आपने क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया है. मंत्री और विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र कुछ नहीं किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
लेकिन अब क्षेत्र की जनता अब जागरूक हो चुकी है, रोड नहीं तो वोट नहीं. युवा को रोजगार चाहिए.