पटनाः सोशल मीडिया के दौर में अक्सर सेलिब्रेटीज का mem वायरल होत रहते हैं. खासकर, राजनेताओं का मिम्स लोगों के बीच में खासे लोकप्रिय होते हैं. इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का ‘ओ…बेटा जी’ गाना गाते हुए मिम वायरल हो रहा है. लेकिन पुष्पम प्रिया चौधरी को यह वीडियो पसंद नहीं आया.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार की किस्मत! किसी ने मनोरंजन के लिए यह बेहतरीन आर्टवर्क भेजा लेकिन मुझे बहुत मज़ा नहीं आया. क्योंकि इसमें जिन दो नकली नेताओं का चित्रण किया गया है उनको जब भी मैं देखती हूं मुझे बिहार के लिए बहुत दुख और अफसोस होता है’.
बिहार की क़िस्मत! किसी ने मनोरंजन के लिए यह बेहतरीन आर्टवर्क भेजा। लेकिन मुझे बहुत मज़ा नहीं आया। क्योंकि इसमें जिन दो नक़ली नेताओं का चित्रण किया गया है उनको जब भी मैं देखती हूँ मुझे बिहार के लिए बहुत दुख और अफ़सोस होता है। pic.twitter.com/L8SMyDD5zi
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) December 7, 2020
पुष्पम प्रिया ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि 30 साल में जब पूरा देश आर्थिक सुधारों के दौर में आगे बढ़ रहा था, बिहार लालू-नीतीश (और दिल्ली के उनके दो पार्टनरों) की ठग राजनीति में फंसा रह गया. 15-15 साल की तानाशाही वाले बहुमत की सरकार से बेहतरी की अपेक्षाएं होती हैं, उनसे जो न्याय और सुशासन के जुमलों पर सत्ता हथियाते हैं.
30 साल में जब पूरा देश आर्थिक सुधारों के दौर में आगे बढ़ रहा था, बिहार लालू-नीतीश (और दिल्ली के उनके दो पार्टनरों) की ठग राजनीति में फँसा रह गया। 15-15 साल की तानाशाही वाले बहुमत की सरकार से बेहतरी की अपेक्षाएँ होती हैं, उनसे जो न्याय और सुशासन के जुमलों पर सत्ता हथियाते हैं।
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) December 7, 2020
वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए पुष्पम प्रिया ने लिखा कि इनकी किस्मत की हवा के नरम-गरम होने के बीच यह तो तय है कि बिहार की किस्मत इन दोनों की राजनीति की विदाई से ही बदलेगी, लेकिन फिर बिहार की किस्मत को बाबूजी-बेटाजी की राजनीति की हवा न लग जाए.
इनकी क़िस्मत की हवा के नरम-गरम होने के बीच यह तो तय है कि बिहार की क़िस्मत इन दोनों की राजनीति की विदाई से ही बदलेगी, लेकिन फिर बिहार की क़िस्मत को बाबूजी-बेटाजी की राजनीति की हवा न लग जाए। #30YearsLockdown
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) December 7, 2020
बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार में विधानसभा चुनाव से अखबारों के फ्रंट पेज पर विज्ञापन देकर खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित किया था. इसके लिए खुद की पार्टी बनाई और कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा. प्रिया ने दो सीटों से किस्मत आजमाया लेकिन दोनों सीट पर जमानत जब्त हो गई. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद भी पुष्पम प्रिया लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हार के बाद वो स्टूडेंट विंग को मजबूत करने में जुटी हैं.
Get Today’s City News Updates