भोजपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. इसी सिलसिले में आज भोजपुर में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनावी प्रचार-प्रसार करेंगे. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता का नाम शामिल है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बता दें कि भोजपुर जिले की 7 सीटों में से चार पर बीजेपी इस बार चुनाव लड़ रही है जिनमें से दो सीटों पर प्रचार करने के लिए कल बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है.
12:30 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि तरारी विधानसभा के पीरो में आज 12:30 बजे से यूपी के सीएम और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री की सभा होगी. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय बीजेपी और एनडीए उम्मीदवार कौशल कुमार विद्यार्थी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त प्रचार करेंगे.
बीजेपी के ये दोनों नेता पीरो के पड़ाव मैदान स्थित शहीद स्मारक स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें.पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद आज चुनावी मैदान में उतरेंगे चिराग, देखें कार्यक्रम
राजनाथ करेंगे सभा को संबोधित
बीजेपी के जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में बड़हरा के पड़रिया खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नित्यानन्द राय की चुनावी सभा होगी.
इस सभा में आरा के स्थानीय सांसद और भारत सरकार के विद्युत,नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह भी रहेंगे. बड़हरा की ये सभा एनडीए उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर होगी जिसमें तीनों केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
Get Today’s City News Updates