पटना. बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे चिराग ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान चिराग बेहोश हो गए.


बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा उनके पटना निवास से निकली. अंतिम यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे. जहां उन्होंने नम आंखों से अपने नेता को विदाई दी.
बता दें कि शुक्रवार शाम पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा था. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई बड़े नेता रामविलास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर भी चिराग भावुक दिखे और हाथ जोड़कर अपने पिता को नमन कर श्रद्धांजलि दी थी.
बता दें कि पटना के दीघ घाट पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गिरीराज सिंह समेत बिहार के कई नेता भी मौजूद रहे.