मुजफ्फरपुरः बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक दोषी की दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में मौत हो गई है. मृतक का नाम रामानुज ठाकुर था. मृतक कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर का मामा था.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल के अंदर जेल नम्बर तीन में कैद रामानुज की मौत नेचुरल बताई जा रही है. मृतक की उम्र करीब 70 साल थी जो लंबे वक्त से बीमार चल रहा था. के मुताबिक रामानुज की मौत बीते 3 दिसंबर को हो गई थी. इसकी पुष्टि दिल्ली के तिहाड़ जेल के महानिदेशक संजय गोयल ने की है.
2019 में आया था तिहाड़
बता दें कि रामानुज ठाकुर पर शेल्टर होम की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने समेत कई गंभीर आरोप लगे थे. सीबीआई ने रामानुज को गिरफ्तार किया था. 23 फरवरी 2019 से तिहाड़ जेल में रामानुज ठाकुर को तिहाड़ लाया गया था.
ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ की भीषण लूट से सकते में नीतीश सरकार, आनन-फानन में बुलाई हाई लेवल की मीटिंग
फरवरी में कोर्ट ने दी थी सजा
11 फरवरी 2020 को साकेत कोर्ट ने रामानुज ठाकुर को आजीवन कारावास की सजा और 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. यौन शोषण के मामले में कोर्ट ने 20 आरोपियों में से ब्रजेश ठाकुर समेत 19 को दोषी पाया था. ब्रजेश ठाकुर पर नाबालिग बच्चियों और युवतियों के यौन शोषण के आरोप थे. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसे सही पाया.
Get Today’s City News Updates