पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं, राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के तिवारी बेचर रोड स्थित मॉडर्न हॉस्पिटल में रंगदारी को लेकर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है.


दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 की संख्या में बाइक सवार अपराधी खौफ पैदा करने को लेकर गोलियां चलाई है. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वही, राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिन दहाड़े ऐसी घटना से लोग में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. अपराधियों के बढ़ते मनोबल से राजधानीवासी एक बार फिर से सहम गए हैं. हालांकि मौके पर कंकड़बाग थाने की पुलिस दबिश दे चुकी है और तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जुटी है.