पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान के बीच ममता बनर्जी और बीजेपी नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर चल रहा है. ममता ने हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां यूपी से गुंडे आ रहे हैं. अब इस पर गोरखपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.


ट्वीट किए गए इस फोटो में रवि किशन तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ये तिलक राम भक्ति में भक्तों का है दीदी, आप जिन्हें गुंडा कह रही हैं. यूपी से गुंडे नहीं भक्त आ रहे हैं. खेला ना, सेवा होबेय दीदी. विकास होबेय.”
ये तिलक राम भक्ति में भक्तों का हैं दीदी आप जिन्हें गुंडा कह रही है । up से गुंडा नहीं भक्त आ रहे है ।#bengalwithbhagwa #खेला ना सेवा होबेय दीदी #विकास होबेय #ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/aItu49bsA5
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 24, 2021