पटनाः अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू के 6 विधायकों को अपने पाले में क्या किया, सियासत तेज हो गई. पहले आरजेडी ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया. लेकिन जेडीयू के इससे इनकार करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में टूट का लागातार दावा कर रही है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
नीतीश कुमार के सहयोगी रह चुके आरजेडी नेता श्याम रजक ने जेडीयू के 17 विधायकों के पार्टी में शामिल होने को लेकर बात कही. वहीं, अब पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि जेडीयू में टूट होना तय है और पार्टी के विधायक जल्द ही पार्टी छोड़कर राजद में शामिल होंगे. आरजेडी नेता ने चुनौती देते हुए कहा कि जदयू में टूट होना तय है, पार्टी अपने विधायकों को बचा सकती है तो बचा ले.
ये भी पढ़ेंः जेडीयू में विधायकों की टूट के आरजेडी के दावे पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी
इससे पहले श्याम रजक ने कहा था, ’17 जेडीयू विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया है कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है. जल्द ही उनकी संख्या 28 हो जाएगी.’
Get Today’s City News Updates