पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बिहार की सियासत में बहुत कुछ उलट-पुलट हो गया है. जहां, लोजपा 1 सीट पर आ गई वहीं, 43 सीट पर पहुंची नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अपने पुराने नेताओं को एकजुट कर रही है. ऐसे में नीतीश कुमार सबसे पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशावाहा की पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय करवा रहे हैं. हालांकि, उससे पहले ही रालोसपा में बड़ी टूट हो गई है.


दरअसल, नीतीश कुमार के खिलाफ सियासत करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में जाने का विरोध कर रहे हैं. हालिया दिनों में विनय कुशवाहा के नेतृत्व में कई दर्जन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी. वहीं, अब प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी, प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, झारखंड के पूर्व RLSP अध्यक्ष विजय महतो सहित कई बड़े नेता कुशवाहा को साथ छोड़ आरजेडी में शामिल हो गए हैं.
तेजस्वी ने दिलाई आरजेडी की सदस्यता
राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें तेजस्वी यादव ने प्रदेश अद्यक्ष जगदानंद सिंह की उपस्थिति में रालोसपा के कई वरिष्ठ नेताओं को आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी मौजूद रहे.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट