पटनाः महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस द्वारा भाव नहीं मिलने से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकारिणी की आपात बैठक आज पटना में बुलाई है. राजधानी पटना स्थित राजीव नगर के एक कम्यूनिटी हॉल में आरएलएसपी की बैठक फिलहाल चल रही है. बैठक शुरू होने से पहले पार्टी कार्यताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का सीएम दावेदार बताते हुए जोरदार नारेबाजी की.


पटना के राजीव नगर स्थित रोड नंबर 23 में शिवि हॉल में प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आनंद माधव सहित सभी पदाधिकारियों के संग विचार विमर्श कर रहे हैं. इससे पहले माधव आनंद ने बताया था कि रालोसपा की अनदेखी आरजेडी की नीयत पर सवाल खड़ा होता है.
पटना : #रालोसपा के समर्पित, संघर्षवान एवं जुझारू साथियों के साथ वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर विचार विमर्श । pic.twitter.com/B5ROhDFDCE
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) September 24, 2020
नया फ्रंट खड़ा करने की कवायद
रालोसपा के प्रधान महासचिव आनंद माधव का कहना है कि अब तक टिकट को लेकर के एक बार भी आश्वासन नहीं मिला है. ऐसे में रालोसपा अलग विकल्प देखने के लिए स्वतंत्र है. अगर रालोसपा कोई अलग विकल्प की तलाश करता है तो इसकी जिम्मेदारी आरजेडी और कांग्रेस की होगी. कयास लगाए जा रहे हैं की कुशवाहा के नेतृत्व में एक नया फ्रंट तैयार हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः RLSP में RJD की सेंध पर तेजस्वी से खफा उपेंद्र कुशवाहा छोड़ेंगे महागठबंधन! बुलाई आपात बैठक
टिकट बंटवारे में देरी को लेकर नाराजगी
बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा कभी भी महागठबंधन को अलविदा कह सकते हैं. सीट बंटवारे को लेकर के उपेंद्र कुशवाहा लगातार मांग कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस आलाकमान और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद भी अब तक सीटों को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला है. नतीजतन उपेंद्र कुशवाहा ने भी महागठबंधन से अलग होने का फैसला कर लिया है.
Get Daily City News Updates