नालंदाः जिले के तेल्हाड़ा में होली से एक दिन पहले रविवार को भयानक हादसा हुआ है. जिले के तेल्हाड़ा थाना स्थित टाड़ पर मोहल्ले में एक बेलगाम ट्रक एक मिठाई दुकान में जा घुसा. ट्रक की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए.


दरअसल, बेलगाम ट्रक एक फल और मिठाई की 2 अन्य दुकानों को रौंदता हुए मिठाई की दुकान में जा घुसा. होली पर्व की वजह से दुकान पर लोगों की भीड़ थी. खरीदारी कर रहे लोग इसके चपेट में आ गये. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और वहां पहुंची पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पथराव में एसआई घायल
घायल पुलिसकर्मियों में एकंगरसराय थाने का SI सिदेश्वर राम भी शामिल हैं. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया लेकिन गुस्सायें लोगों के हाथों ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है. आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं. लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.