पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बहुमत से दूर रह गई. आरजेडी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद तेजस्वी सरकार बनते-बनते रह गई. वहीं, आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पूरी फैमली तेजस्वी के सीएम नहीं बनने से काफी निराश है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


दूसरी तरफ लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई तेजस्वी यादव के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखती रहती हैं. महागठबंधन की हार के बाद लालू प्रसाद यादव की फैमली में सबसे पहले रोहिणी आचार्य ने प्रतिक्रिया दी थी.


ये भी पढ़ेंः एक्जिट पोल के नतीजे से लालू फैमली में खुशी की लहर, बहन रोहिणी ने ट्वीट कर तेजस्वी के लिए कही बड़ी बात
वहीं, अब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने बिहार की जनता को दीपावली की बधाई दी है. बधाई संदेश में रोहिणी ने कहा कि दीपावली पर्व की असंख्य शुभकामनाएं. हम अशिक्षा, गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोगारी, अफसरशाही के साथ साथ दवाई, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई में व्याप्त घनघोर अंधेरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. जय हिंद, जय बिहार.
Get Today’s City News Updates