छपरा: इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड से पुलिस प्रशासन और सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस हत्याकांड में खुद सीएम ने पुलिस जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ कर स्पीडी ट्रायल करने का निर्देश दिया है. वहीं, परिजनों को अब पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
रुपेश सिंह के हत्या हुए कई दिन बीत गए हैं. लेकिन अभी भी हत्यारे बिहार पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. ऐसे में रूपेश के घरवालों के सब्र का बांध भी टूट रहा है. रूपेश के पिता शिवजी सिंह ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
खुलेआम घूम रहे अपराधी
रूपेश के पिता शिवजी की का कहना है कि नेताओं के दौरों से उन्हें कोई फायदा नहीं दिख रहा, क्योंकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में उनकी आखिरी उम्मीद सीबीआई जांच से है. वहीं मृतक रूपेश की बेटी आराध्या ने एक बार फिर सरकार से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. बेटी का कहना है कि अपराधियों को पहली गोली उनकी मम्मी मारेंगी.
सुशील मोदी के समक्ष भी रखी थी मांग
इससे पहले सुशील मोदी के रुपेश के घर पहुंचने पर मृतक की पत्नी नीतू बिलखकर रोने लगीं थी. वहीं, रूपेश के भाइयों नंदेश्वर सिंह और दिनेश कुमार सिंह ने मोदी से मांग की थी कि हमें न्याय दिलाया जाए. पत्नी और बच्चों के भविष्य के लिए नौकरी की गारंटी दी जाए, जिससे उनका भविष्य आसान हो सके. नंदेश्वर सिंह ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की.
Get Today’s City News Updates