पटनाः रूपेश हत्याकांड पर आज पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडरेज में रितुराज नामक युवक ने इस हत्या को अंजाम दिया है. इस हत्याकांच के उद्भेवन में पुलिस को खासा मेहनत करना पड़ा. लेकिन पुलिस के खुलासे के रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं


रूपेश सिंह के भाई का कहना है कि रोड रेज में रुपेश सिंह की हत्या कर दी गई इस बात पर विश्वास नहीं हो पा रहा है. उनका भाई किसी के साथ मारपीट नहीं कर सकता है. रूपेश के स्भाव से हर कोई परिचित है. रुपेश के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है. ये उनकी जांच पड़ताल का विषय है लेकिन इस थ्योरी पर विश्वास नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से अपराधी ने की थी रुपेश की हत्या
रुपेश हत्याकांड के खुलासे को परिजनों ने बयान देकर लगभग नकार दिया है. परिजनों का स्पष्ट मानना है कि मामूली सी बात पर इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.