अपनी नई फिल्मआदि पुरुष फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान विवादों में घिर गए हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर आपत्ति जताई जा रही है कि फिल्म में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है और राम की क्षवि को अपमानित करने की कोशिश की गई है.


बीजेपी नेता राम कदम ने स्पष्ट कर दिया है कि फिल्म में हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला कोई दृश्य ना हो. साथ ही राम कदम ने चेतावनी भी दी कि वे हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे. वहीं, सैफ अली खान ने कहा कि- मुझे ऐसा पता चला है कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है. मेरी मंशा ऐसा करने की नहीं थी ना हीं मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता हूं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
ये भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने सैफ अली खान को दी चेतावनी, कहा-‘रामायण के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ मंजूर नहीं’
सैफ ने बयान लिया वापस
आगे सैफ अली खान ने कहा, मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है. मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है. हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है.
Get Today’s City News Updates