पटनाः राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज पटना में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां, भारत मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग हमेशा मतदान को निष्पक्ष बनाने का काम कर रही है.


मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में चुनाव को लेकर और भी नए प्रयोग किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना बड़ा चैलेंज था. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए निर्वाचन आयोग ने सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न करवाया है.
आईआईटी चेन्नई के साथ चल रहा प्रयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि IIT चेन्नई के साथ नई तकनीक पर प्रयोग जारी है, जल्द ही मॉक ट्रायल शुरू किया जाएगा. वहीं, 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने उद्घाटन किया.
कोरोना काल में चुनाव चुनौती भरा
इस कार्यक्रम में पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के अलावा बिहार भर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मतदाता दिवस के मौके पर पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कोरोना के समय चुनाव कराने को बड़ी चुनौती बताई.
चुनाव में सभी की भूमिका रही बेहतर
संजय अग्रवाल ने कहा कि बिहार ने चुनाव को सफल बनाकर देश मे मिसाल पेश किया है. आज पूरा देश इस सफलता की कहानी जानना चाहती है. चुनाव में अधिकारी, कर्मचारी और मीडिया ने बेहतर भूमिका निभाई है. बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.