पटनाः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने एक महीने पूरे कर लिए हैं. लेकिन अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है.सीएम नीतीश कुमार ने हालिया दिनों में कहा था कि बीजेपी ने अब तक इस पर प्रस्ताव नहीं भेजा है. इस पर बीजेपी की तरफ से बयान आ गया है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट में लिए गए फैसलों पर आभार जताया. मीटिंग में जदयू के सात निश्चय और सीएम की घोषणा को अमल लाने के अलावा बीजेपी की चुनावी घोषणा को पूरा करने पर मुहर लगी है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
बीजेपी का अपना तरीका
डॉ. जायसवाल ने कहा कि कैबिनेट ने बेहद संतुलित और शानदार फैसले लिए हैं. कैबिनेट विस्तार के लिए सीएम नीतीश कुमार की तरफ से दो टूक बयान पर कहा कि बीजेपी के काम करने का अपना तरीका है. कैबिनेट में नए मंत्रियों के नाम पर जैसे ही मुहर लगेगी, इस सूची को सीएम को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अब चीन जाने की जरुरत नहीं, नये साल में राजगीर में ही लीजिए ग्लास ब्रिज समेत इन सब का मजा
जेडीयू के एक मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार के पत्रकारों के सवाल पर बीजेपी से नाम नहीं दिए जाने की बात कही थी. बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं, ताजा अटकल यह है कि कैबिनेट विस्तार खरमास (14 जनवरी) के बाद होगा. फिलहाल 38 मंत्रियों वाले कैबिनेट में सिर्फ 13 मंत्री ही हैं. जेडीयू कोटे से शिक्षा मंत्री मेवालाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद इस्तीफा दे दिया था.
Get Today’s City News Updates