गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से आरजेडी विधायक पर संगीन आरोप लगे हैं. हथुआ से आरजेडी विधायक राजेश कुमार सिंह पर दबंगई करने और उनके सुरक्षा जवानों के द्वारा विवादित जमीन पर फायरिंग करने का आरोप लगा है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
इस मामले में हथुआ के आईटीआई मोड़ निवासी सबेया सिद्दीकी ने राजद विधायक के खिलाफ हथुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना बीती रात हथुआ के आईटीआई मोड़ की है. वहीं, आरजेडी विधायक ने फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है. उन्होंने अपनी गाडी की शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है.


जमीन को लेकर चल रहा विवाद
कई थानों की पुलिस के अलावा एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताया जाता है कि हथुआ के आईटीआई मोड़ पर सारा इंटरनेशनल स्कूल है. इसी स्कूल की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है.


हथुआ थाना में लिखित शिकायत
सबेया खातून का कहना है कि वो इस स्कूल की संचालिका है और उनसे आरजेडी विधायक राजेश कुमार कुशवाहा के भाई विजय बहादुर सिंह ने 20 लाख रूपये की मांग की थी. सबेया खातून ने आरोप लगाया कि रंगदारी देने से इंकार करने पर विधायक, उनके भाई, मनोज कुमार सिंह सहित सुरक्षा गार्ड और अन्य समर्थको के साथ मौके पर पहुचकर कई राउंड फायरिंग की और मारपीट भी की. पीडिता ने इस मामले में हथुआ थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
Get Today’s City News Updates