पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण काल के दौरान कई महीने के बाद स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोला गया. हालांकि, कई स्कूलों में हेड मास्टर समेत कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया जिसे देखते हुए आठवीं क्लास से कम के कक्षाओं को शुरू करने से हाथ पीछे खिंच लिये हैं.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates


बिहार में अब पहली से आंठवी तक के स्कूल 18 जनवरी से नहीं खुलने जा रहे हैं. इससे पहले राज्य सरकार ने ये तय किया था कि 18 जनवरी से जूनियर कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ये जानकारी दी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में स्कूल खुलते ही कोरोना ने बरपाया कहर, एक साथ 25 लोग पॉजिटिव…दहशत में बच्चे
8 वीं से ऊपर के कक्षाएं हुई थी शुरू
इससे पहले कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बिहार में पिछले 9 महीने से स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद थे उन्हें नए साल में 4 जनवरी 2021 से शिक्षण संस्थानों को दोबारा खोला गया. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किया. हालांकि, 4 जनवरी से नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए. जबकि कॉलेज सिर्फ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए खुला. कई स्कूलों में कोरोना की धमक की वजह से बंद कर दिया गया.
Get Today’s City News Updates