पटना: कोरोना संक्रमण काल की वजह से बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद पड़े हैं. हालांकि, केंद्र सरकारी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के बाद नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बिहार में शिक्षा विभाग ने 28 सितंबर से स्कूल खोलने की मंजूरी दी है.


फिलहाल क्लास 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ही खोले जाएंगे. जानकारी अनुसार मंगलवार को हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो स्कूल कन्टेन्मेंट जोन में होगें वह बंद रहेंगे. हालांकि जो स्कूल कन्टेन्मेंट जोन के बाहर हैं उन्हें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खोला जाएगा.
इन चीजों का रखना होगा ध्यान
कोरोना संक्रमण काल में खोले जाने वाले स्कूलों में कोविड-19 के सारे गाइडलाइन को पालन कराया जाएगा. स्कूल में क्लास की क्षमता के सिर्फ एक-तिहाई छात्र ही आएंगे. टीचिंग और नॉन-टीचिंग भी एक तिहाई ही होंगे. स्कूल बसें अगर चलेंगी तो सिर्फ क्षमता के एक तिहाई बच्चे ही बैठेंगे. बता दें कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी है.
Get Daily City News Updates