पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को पटना AIIMS में भर्ती 7 संक्रमितों की मौत हो गई है जिसमें पांच पटना के रहने वाले हैं. एसके पुरी, मिथिला कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, पाटलिपुत्रा कॉलोनी और नौबतपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
वहीं, पटना एम्स में इलाज के दौरान ही बेगूसराय और दरभंगा के रहने वाले एक-एक मरीज की मौत हो गई. जबकि PMCH की obs & gynae की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. शांति सिंह का एम्स के ICU में भर्ती हैं. हालांकि, पीएमसीएच और एनएमसीएच किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. दोनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम है, जिससे ICU के साथ सामान्य बेड भी खाली हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना का कहर, थानाध्यक्ष की पत्नी सहित पांच की मौत
एम्स में 132 मरीज भर्ती
बता दें कि पटना एम्स में सोमवार को कुल 132 मरीज भर्ती हैं. सोमवार को 10 नए संक्रमित आए हैं जबकि 7 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सोमवार को बिहार में मात्र 344 संक्रमण के मामले सामने आए. वहीं, पटना में 143 नया मामला आया है. पटना में रविवार को मामला काफी कम रहा,हालांकि राज्य के आंकड़े में सोमवार को कोई खास बढ़त नहीं हुई है.
Get Today’s City News Updates