पटना: बिहार के बाहुबलियों में एक आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. लगभग तीन साल बाद शहाबुद्दीन की अपने परिजनों से मुलाकात हुई. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर शहाबुद्दीन को कड़ी सुरक्षा के बीच परिजनों से मिले.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
दरअसल, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के 90 वर्षीय पिता शेख मोहम्मद हसीबुल्लाह का इसी साल 19 सितम्बर को निधन हो गया था. पूर्व सांसद ने सुपुर्द-ए-खाक की रस्म में शामिल होने के लिए पैरोल पर अपने घर सिवान जाने की कोर्ट से अनुमति मांगी थी. लेकिन दिल्ली और बिहार सरकार की तरफ से सुरक्षा देने से हाथ खड़े करने पर कोर्ट ने उन्हें दिल्ली में ही परिजनों से मुलाकात करने की अनुमति दी.
ये भी पढ़ेंः बिहार के नये डीजीपी पर शहाबुद्दीन ने करवाया था हमला, एसपी रहते हुए सिंघल ने दिया था मुंहतोड़ जवाब
परिजनों से की मुलाकात
पूर्व सांसद ने नई दिल्ली के गीता कॉलोनी में स्थित ताज इन्क्लेव के एक फ्लैट में सोमवार, बुधवार और शनिवार को परिजनों से मुलाकात करने का समय है. इस दौरान पूर्व सांसद ने तीन साल दो माह बाद पत्नी हिना शहाब, बेटा मोहम्मद ओसामा, मां और दोनों बेटियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ेंः जेल से बाहर आयेगा बाहुबली पूर्व आरजेडी सांसद शहाबुद्दीन, कोर्ट ने शर्त के साथ बाहर आने का दिया मौका
सरकार ने खड़े कर दिए थे हाथ
बिहार और दिल्ली सरकार ने तर्क दिया था कि शहाबुद्दीन को पैरोल पर सीवान भेजने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. एक बटालियन जवानों को लगाने के बाद भी लॉ एंड आर्डर संभालना संभव नहीं है.


तीन दिन मिलने का मिला है समय
बता दें कि बिहार और दिल्ली सरकार की तरफ से जवाब के उपरांत पूर्व सांसद को दिल्ली में ही अपनी पसंद की जगह चुनने की अनुमति दी गई थी. एक माह के अंदर हीं तीन दिन छह-छह घंटे तक के लिए शहाबुद्दीन को परिजनों से मिलाने का बंदोबस्त करने का निर्देश दिया था.
Get Today’s City News Updates