सीवानः बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन जेल से बाहर आ सकते हैं. वहीं, उनके बेटे अब चुनावी रण में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने में जुट गए हैं. अब तक सियासत से दूरी बना रखे बाहुबली के बेटे ने राजनीति की तरफ कदम बढ़ा दी है.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
दरअसल, दूसरे चरण में सीवान के सभी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. एनडीए, महागठबंधन और तीसरे मोर्चे की तरफ से बड़े नेता चुनावी सभी कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग चुके हैं. वहीं, सीवान की सबसे हॉट सीट बड़हरिया के अलावे सीवान सहित सभी सीट जीतने के लिए नेताओं की तरफ से तूफानी प्रचार जारी है.
जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ कैंप
इस सीट से सीएम नीतीश के सबसे करीबी वर्तमान विधायक और जेडीयू प्रत्याशी श्याम बहादुर सिंह को हराने के लिए महागठबंधन ने बाहुबली के बेटे को मैदान में उतारा है,
पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा चुनावी मैदान में उतर जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला कड़ा कर दिया है. वहीं, सीवान से आरजेडी के उम्मीदवार के पक्ष में लगातार चुनाव प्रचार करने जुटे हैं.
रोड शो में उमड़ी युवाओं की भीड़
बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी बच्चा पांडे के पक्ष में वोट मांगा. इस रोड शो में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी.
पिता की विरासत संभालने के लिए तैयार
पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के सवाल पर कहा कि यह तो बाद की बात है, मैं हमेशा से अपने पिता के रास्ते पर ही चला हूं और इस बार बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी की सरकार बनेगी और यहां से बच्चा पांडे जीतेंगे.
Get Daily City News Updates