मुठभेड़ में एसआई दिनेश राम शहीद हो गए हैं जबकि एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.. पूरा मामला सीतामढ़ी के मेरगंज का है जब शराब माफिया पर पुलिस कार्रवाई करने गयी थी. शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चौकीदार लालबाबू पासवान गोली लगने से घायल हो गए.


आनन-फानन में घायल सब इंस्पेक्टर को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल चौकीदार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक एक तस्कर को भी पुलिस ने मार गिराया है.
ये भी पढ़ेंः गया, मोतिहारी, पूसा के बाद अब बिहार में खुलेगा एक और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जानिए किस इलाके में होगा निर्माण
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में नेपाल के रास्ते से लायी जा रही शराब की खेप को पकड़ने के लिए पहुंचे थे. पुलिस की तरफ़ से रोकने पर शराब माफिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है.