सीतामढ़ीः जिले में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक दारोगा की मौत हो गई है. मुठभेड़ की यह घटना मेजरगंज के कुंवारी गांव की है. गूप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर शराब तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी इस घटना में दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई जबकि चौकादार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.


पुलिस और तस्करों की इस मुठभेड़ में शराब तस्कर को भी गोली लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को मार गिराया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि शेष है. मुठभेड में शहीद हुए दारोगा दिनेश राम मोतिहारी के लखौरा के रहने वाले थे. वहीं, घायल चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः बिग ब्रेकिंगः शराब माफिया से मुठभेड़ में सब इसंपेक्टर शहीद, पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शराब तस्कर की पहचान रंजन सिंह के रुप में हुआ है जो मेजरगंज के कोआरि का रहने वाला है. मामले की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.