प्रवासी मजदूरों की घर वापसी शुरू, तेलंगाना से झारखंड के लिए विशेष ट्रेन रवाना


अपने राज्यों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे कामगार और छात्र-छात्राओं की घर वापसी अब आसान हो जाएगी. दरअसल, शुक्रवार सुबह हैदराबाद के लिंगमपल्ली स्टेशन से 1284 मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन झारखंड के हटिया के लिए रवाना हुई है. आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया कि हैदराबाद से खुलने वाली यह ट्रेन नॉन-स्टाप चलेगी और शुक्रवार रात ही करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास हटिया पहुंच जाएगी.
इस विशेष ट्रेन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि देश के कई राज्यों से प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जाएगा. फिलहाल मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने का फैसला नहीं हुआ है. लेकिन रेल मंत्रालय का कहना है कि इसे राज्य सरकार की अपील पर चलाया गया है. जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया है.
Immediately Receive Daily CG News Updates


ये अकेली ऐसी ट्रेन है जिसे चलाया गया है. राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद आगे किसी ट्रेन को चलाने पर फैसला लिया जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की थी.