पटनाः आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. वहीं, डिंपल यादव राजलक्ष्मी के रिश्ते में सास लगती हैं. सास-बहू दोनों अक्सर एक साथ सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करती दिखती हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
राजलक्ष्मी यादव का सियासत में नहीं है बल्कि हाउस वाइफ हैं. शादी के बाद वह घर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव के समर्थन में सोशल मीडिया में अक्सर लिखती रहती हैं. खुबसुरती के मामले में राज लक्ष्मी की सास डिंपल यादव उन पर भारी पड़ती हैं. वहीं, डिंपल संपत्ति के मामले में भी आगे हैं.
सियासत में हैं पति तेज प्रताप
राजलक्ष्मी के पति तेज प्रताप सिंह यादव ने 2014 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास करीब 5 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है. तेज प्रताप सिंह यादव ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एमबीए करने के बाद राजनीति में एंट्री ली थी. तेज प्रताप लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
सास के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग
दूसरी तरफ राजलक्ष्मी यादव के पति की तरह उनकी सास डिंपल य़ादव भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. राजलक्ष्मी सास डिंपल यादव के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वहीं, अक्सर डिंपल यादव के साथ अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं.
38 करोड़ की मालकिन है डिंपल
डिंपल यादव ने 2019 में चुनाव आयोग को दिए ब्यौरे में बताई थी कि वह करीब 38 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. जबकि 2014 में डिंपल यादव 29 करोड़ रुपए की मालकिन थी.
Get Today’s City News Updates