एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 7 महीने हो गए हैं. उनका परिवार, दोस्त और फैन्स को सुशांत को इंसाफ मिलने का इंतजार है. CBI, ED, महाराष्ट्र पुलिस, NCB जैसी देश की 4 बड़ी जांच एजेंसियां मिलकर भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाई हैं.


Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
हालांकि कुछ लोग अभी भी निराश नहीं हुए हैं. उनकी बहन लगातार सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाती रहती हैं जबकि सुशांत के दोस्त गणेश हिवरकर भी लगातार प्रयासरत हैं. गणेश ने हाल ही में अन्ना हजारे से मुलाकात की है. गणेश ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
मोहन भागवत से मिलने की कोशिश
गणेश ने अन्ना हजारे के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वे पिछले 3 महीने से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मिलना की कोशिश कर रहे हैं, कृपया कोई उनकी मदद कर सकता है तो बताए. साथ ही एक लैटर लिखकर भी सुशांत की मौत के बारे में बताया है.
I try all the way to get Justice for u Sushant.
Today I met Respected Anna Hazare saheb regarding Sushant
See the letter where I mentioned everything @shwetasinghkirt
Last 3 months try to meet Mohan Bhagwat @RSSorg anyone can
Pls help@narendramodi @AmitShah @myogiadityanath RT pic.twitter.com/FrKjwxlHyJ— Ganesh Hiwarkar (@GHiwarkar) January 12, 2021
अन्ना हजारे से मिले गणेश
मराठी में लिखे इस पत्र में कहा है- मेरा इतना ही कहना है कि मेरी 3 विनती हैं जिसे आप ठीक समझे उसमें मदद कीजिए. पहली- मीडिया रोज 30 मिनट सुशांत के केस से जुड़ी खबर दिखाए. दूसरी-आरएसएस जैसी संस्थाएं हमारी मदद करें. तीसरी-भारत सरकार और CBI को एक पत्र लिखा जाए ताकि वे केस पर ध्यान दें. गणेश के मुताबिक अन्ना ने उन्हें मामले में मदद करने का आश्वासन दिया है.
प्रदीप भंडारी का बड़ा दावा
वहीं, सोशल मीडिया में रिपब्लिक टीवी के पत्रकार प्रदीप भंडारी ने लिखा है कि “सुशांत सिंह डेथ केस की जांच के लिए एक नई सीबीआई टीम बनाई जा रही है. जो आगे की जांच-पड़ताल करेगी. नई टीम अगले कुछ दिन में सुबूतों के आधार पर जांच करेगी. अभी कुछ भी खत्म नहीं हुआ है उम्मीद मत छोड़िए.”
Get Today’s City News Updates